ETV Bharat / state

जहानाबाद : जांच करने आई मेडिकल टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, लगाया अनदेखी का आरोप - Villagers made hostage to medical team

क्वॉरेंटाइन पर रखे गए लोगों की सही से देखभाल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने जांच करने आई मेडिकल टीम को घंटों बंधक बनाकर बवाल काटा.

बीडीओ अनुपम कुमार
बीडीओ अनुपम कुमार
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:00 PM IST

जहानाबाद: जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच करने आ मेडिकल टीम को बंधक बना लिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने घंटों जमकर बवाल काटा. घटना घोषी प्रखंड के धुरियारी गांव की है. लोगों का कहना है कि सेंटर में ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अन्य प्रदेशों से आए लोगों के लिए सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां आसपास के 7 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर पिछले कई दिनों से रखा गया था. इस बात से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध जताते हुए इसे कहीं और शिफ्ट करने की मांग की. गुस्से में उन्होंने जांच करने पहुंची मेडिकल टीम को ही स्कूल कैम्पस में बंधक बना लिया.

देखें रिपोर्ट.

बेरोकटोक घूमते रहते हैं मरीज

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सही इंतजाम नहीं होने के कारण से मरीज सेंटर से निकल कर इधर-उधर घूमते रहते हैं. जिससे ग्रामीणों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर बीडीओ और थानाध्यक्ष ने गांव पहुंचकर लोगों को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा और बंधक बने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को मुक्त कराया.

jehanabad
बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

जहानाबाद: जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच करने आ मेडिकल टीम को बंधक बना लिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने घंटों जमकर बवाल काटा. घटना घोषी प्रखंड के धुरियारी गांव की है. लोगों का कहना है कि सेंटर में ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अन्य प्रदेशों से आए लोगों के लिए सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां आसपास के 7 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर पिछले कई दिनों से रखा गया था. इस बात से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का विरोध जताते हुए इसे कहीं और शिफ्ट करने की मांग की. गुस्से में उन्होंने जांच करने पहुंची मेडिकल टीम को ही स्कूल कैम्पस में बंधक बना लिया.

देखें रिपोर्ट.

बेरोकटोक घूमते रहते हैं मरीज

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सही इंतजाम नहीं होने के कारण से मरीज सेंटर से निकल कर इधर-उधर घूमते रहते हैं. जिससे ग्रामीणों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर बीडीओ और थानाध्यक्ष ने गांव पहुंचकर लोगों को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा और बंधक बने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को मुक्त कराया.

jehanabad
बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
Last Updated : Apr 2, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.