जहानाबाद: घोषी सड़क पर एसएच 71 पर काजी सराय के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी बैंड बाजे का काम करने वाले बताये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भोजपुर: 24 घंटे में दूसरी हत्या, शौच करने जा रहे युवक के मुंह में गोली मारी
घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन लोग ऑटो में सवार होकर बिरा गांव की तरफ जा रहे थे. तभी काजी सराय के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से सभी लोगों को जहानाबाद के सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर द्वारा दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की.
परिवार में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम छा गया.