जहानाबाद : कोरोना वायरस के बचाव के लिए गीतकार संतोष तूफानी के द्वारा जनहित में गाया गीत लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. कई पुरस्कार पा चुके संतोष तूफानी अपने मार्मिक कोरोना गीत से लोगों को अपने-अपने घरों में रहने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना गीत से लोगों हो रहे प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वे अपने गीतों के माध्यम से कहते हैं कि अपना बचाव आप खुद ही करें और दूसरों को इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जागरूक करें. जहानाबाद और पटना जिले के सीमा पर स्थित मसौढ़ी के रहने वाले संतोष तूफानी की टीम जहानाबाद पहुंचकर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने गीत से लोगों को खूब प्रभावित कर रहे हैं.
लोग मन ही मन गुनगुनाने को मजबूर
लोग उनके गीत सुनकर मन ही मन गुनगुनाने को मजबूर हो रहे हैं. गीतकार संतोष तूफानी के साथ तबला पर सुमित कुमार और झाल पर अमित कुमार खूब साथ दे रहे हैं.