ETV Bharat / state

जहानाबाद में असली ब्रांड के नाम पर बेच रहा था नकली जींस, छापेमारी में लाखों रुपए के कपड़े बरामद - etv news

जहानाबाद में लाखों रुपए का नकली जींस बरामद (Fake Jeans Recovered in Jehanabad) हुआ है. ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जींस ग्राहकों को बेचा जा रहा था. पुलिस ने दुकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये का नकील जींस बरामद किया है.

ब्रांडेड कंपनी का नकली जींस बरामद
ब्रांडेड कंपनी का नकली जींस बरामद
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:10 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नकली जींस बेचने का खुलासा (Selling Fake Branded Jeans in Jehanabad) हुआ है. स्पार्की कंपनी का नकली जींस शहर में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. तीन दुकानों पर नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. जहां से, लाखों रुपये के नकली जींस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब तीन दुकानों में नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. बताया जा रहा है कि स्पार्की जींस कंपनी के सेल्समैन को यह पता चला कि जहानाबाद में मेरे कंपनी के नाम पर नकली जींस का कारोबार हो रहा है. उसी आधार, पर जांच किया गया तो जांच में कंपनी द्वारा नकली जींस बेचने की पुष्टि हुई.

जहानाबाद में असली ब्रांड के नाम पर बेच रहा था नकली जींस

कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दुकानों में छापामारी की. जिसमें, लाखों रुपए का नकली जींस बरामद किया गया. स्पार्की कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि मुझे लगातार यह सूचना मिल रही थी कि, जहानाबाद में दुकानदार द्वारा स्पार्की कंपनी का नकली जींस बेच जा रहा है.

'मैं दिल्ली से चलकर जहानाबाद पहुंचा और जो दुकानदार नकली जींस का कारोबार कर रहे थे. उसके यहां, छापामारी किया गया. मेरे कंपनी को बदनाम करने के लिए इन लोगों द्वारा इस तरह का कारोबार किया गया है. मैं इन दुकानदारों खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है. उन लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.' - परविंदर सिंह कर्मचारी, स्पार्की कंपनी

इस घटना के बाद शहर में कपड़ा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी लोग चकित हो गए की अच्छे ब्रांड के नाम पर इन दुकानदारों द्वारा नकली जींस बेचा जा रहा था. ग्राहक को असली ब्रांड का पैसा लेकर नकली जींस दुकानदार दे रहे थे और अधिक मुनाफा कमा रहे थे.

ये भी पढ़ें- पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, कोरोना संक्रमण के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता

ये भी पढ़ें- नीतीश को RJD से ऑफर के बाद BJP का हमला- 'सत्ता से दूर रहकर बौखला गए हैं तेजस्वी'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नकली जींस बेचने का खुलासा (Selling Fake Branded Jeans in Jehanabad) हुआ है. स्पार्की कंपनी का नकली जींस शहर में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. तीन दुकानों पर नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. जहां से, लाखों रुपये के नकली जींस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब तीन दुकानों में नकली जींस बेचने के आरोप में छापामारी की गई. बताया जा रहा है कि स्पार्की जींस कंपनी के सेल्समैन को यह पता चला कि जहानाबाद में मेरे कंपनी के नाम पर नकली जींस का कारोबार हो रहा है. उसी आधार, पर जांच किया गया तो जांच में कंपनी द्वारा नकली जींस बेचने की पुष्टि हुई.

जहानाबाद में असली ब्रांड के नाम पर बेच रहा था नकली जींस

कंपनी के अधिकारी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दुकानों में छापामारी की. जिसमें, लाखों रुपए का नकली जींस बरामद किया गया. स्पार्की कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि मुझे लगातार यह सूचना मिल रही थी कि, जहानाबाद में दुकानदार द्वारा स्पार्की कंपनी का नकली जींस बेच जा रहा है.

'मैं दिल्ली से चलकर जहानाबाद पहुंचा और जो दुकानदार नकली जींस का कारोबार कर रहे थे. उसके यहां, छापामारी किया गया. मेरे कंपनी को बदनाम करने के लिए इन लोगों द्वारा इस तरह का कारोबार किया गया है. मैं इन दुकानदारों खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है. उन लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.' - परविंदर सिंह कर्मचारी, स्पार्की कंपनी

इस घटना के बाद शहर में कपड़ा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी लोग चकित हो गए की अच्छे ब्रांड के नाम पर इन दुकानदारों द्वारा नकली जींस बेचा जा रहा था. ग्राहक को असली ब्रांड का पैसा लेकर नकली जींस दुकानदार दे रहे थे और अधिक मुनाफा कमा रहे थे.

ये भी पढ़ें- पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, कोरोना संक्रमण के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता

ये भी पढ़ें- नीतीश को RJD से ऑफर के बाद BJP का हमला- 'सत्ता से दूर रहकर बौखला गए हैं तेजस्वी'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.