जहानाबाद: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जहानाबाद के एनएच-83 एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चलाया गया.
मास्क चेकिंग अभियान
एसडीपीओ और एसडीओ ने अपने दल बल के साथ शहर की सड़कों पर उतरकर खुद ही चेकिंग अभियान शुरू किया दिया है. इस दौरान बिना मास्क के पकड़े गए व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया. कई दुकानदारों जो अपनी दुकान पर बिना मास्क लगाएं बैठे थे उनसे भी जुर्माना वसूला गया. एसडीओ ने जहानाबादवासियों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
सड़क किनारे न लगाएं वाहन
एसडीओ ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग से भी लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग सड़क के किनारे वाहन लगा देते हैं. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. जिसके दुकान के सामने वाहन लगा रहेगा उस दुकानदार से भी जुर्माना वसूला जाएगा इसलिए एसडीपीओ ने कहा कि कोई व्यक्ति सड़क के किनारे वाहन न लगाएं.