जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के सभी जिलों में आज मानव श्रृंखला का आह्वान किया था. इसको लेकर बिहार के सभी जिलों के स्कूलों के सामने मानव कतार बनाई गई. इसी क्रम में जिले के सभी स्कूलों के सामने भी विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रालोसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
'शिक्षा के मुद्दे पर जारी रहेगा आंदोलन'
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने बताया कि राज्य शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं. जिस क्रम में आज उनके निर्देश पर पार्टी ने मानव कतार का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.
'जनता है परेशान'
रालोसपा नेता ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं, बेरोजगारी से जनता परेशान है, सबसे ज्यादा पलायन बिहार में हो रहा है. लिहाजा, जनता को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि पार्टी आगे भी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज प्रमुखता से उठाती रहेगी.
रालोसपा के मुद्दे
गौरतलब है कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में रालोसपा शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे को प्रबलता के साथ उठाने में लगी है. उपेंद्र कुशवाहा लगातार शिक्षा व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में नवंबर 2019 में कुशवाहा ने आमरण अनशन कर सरकार को घेरने का काम किया था. वहीं, रोजगार की बात करें तो नियोजित शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरे कुशवाहा पर लाठियां तक चल चुकी हैं.