जहानाबाद: पटना-जहानाबाद एनएच 83 के कनौदी के पास रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत जवान कैंटीन चलाते थे. बताया जाता है कि दो की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर ग्राहक बनकर उनके कैंटीन में आए और कुछ सामान दिखाने को कहा.
मौके पर पहुंची पुलिस
कैंटीन संचालक जितेंद्र कुमार ने आए हुए व्यक्ति को सामान दिखाना शुरू किया. तभी एक आरोपी ने उनके चेहरे पर गोली चला दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर जहानाबाद की एसपी मीनू कुमारी ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
"यह घटना आपसी रंजिश का बताया जाता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जहानाबाद जिले को सील कर दिया गया है. लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द कर ली जाएगी और गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- मीनू कुमारी, एसपी
पुलिस प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद परिवार वालों ने एनएच 83 को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटाया है. इस घटना के बाद जिले में पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.