जहानाबाद: देशभर में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक चालक लगातार आंदोलन कर रहे हैं. नए साल के दूसरे ही दिन से बिहार सहित कई राज्यों में इस कानून का विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के जहानाबाद जिले में भी वाहन चालक जमकर प्रदर्शन कर रहे है.
सड़क पर उतरे वाहन चालक : मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद में हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालक सड़क पर उतर आए है. वाहन चालकों ने पटना-गया सड़क एनएच 83 को जाम कर दिया है. जिससे कारण आम लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
"हम लोगों ने स्टेरिंग छोड़ने का फैसला लिया है. जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक हम लोग वाहन नहीं चलाएंगे. हम लोग इतना जुर्माना कहां से भर पाएंगे. इसलिए सरकार को इस कानून में संशोधन करना चाहिए." - करू गोप, वाहन चालक
आगजनी कर सड़क जाम किया : वहीं, जहानाबाद इस्लामपुर रोड स्थित खपुरा मोड़ पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया गया है, जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक का कहना है कि सरकार जब तक कानून वापस नहीं लगी तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे.
कानून में संशोधन की मांग : उन लोगों का कहना है कि जिस तरह से कानून बनाया गया है, कानून लागू हो जाने पर हम लोगों को वाहन चलाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. हम लोग जुर्माना कहां से भर पाएंगे इसलिए सरकार को इस कानून में संशोधन करना चाहिए.
"कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जा रहे थे. लेकिन वाहन नहीं चलने के कारण कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है. अब नहीं लगता कि मेरा एडमिशन हो पाएगा है." - भानु प्रताप, स्टूडेंट
"मैं इस्लामपुर से चलकर घोसी तक तो पहुंच गया. लेकिन इसके बाद से वाहन परिचलन बंद है, जिसके कारण हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी सड़क पर आने जाने वाले वाहन को रोक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों को वाहन नहीं चलने की हिदायत दे रहे हैं." - अवधेश प्रसाद, यात्री
इसे भी पढ़े- हिट एंड रन कानून को लेकर पटना में प्रदर्शन, गांधी सेतु सहित कई सड़कों पर लगा जाम