जहानाबाद: पुलिस लाइन में पुलिस सप्ताह दिवस का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहानाबाद के आरक्षी अधीक्षक दीपक रंजन ने बच्चों को पुलिस सप्ताह के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुरस्कृत किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 22 तारीख से 27 तारीख तक जिले में पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया है.
पढ़े: बिहार में राजनीति और प्रशासन के गठजोड़ से चल रहा शराब का अवैध कारोबार: CPIML
पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध स्थापित करना था उद्देश्य
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच संबंध स्थापित करना और दोनों के बीच दूरी को कम करना है. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध नहीं होंगे तब तक पुलिस अपनी कर्तव्य का निर्वाह नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि 98% लोग समाज में शांति और सौहार्द का वातावरण चाहते हैं सिर्फ 2% लोग समाज में अशांति फैलाना चाहते हैं, लेकिन जब 98% लोग हम लोगों के साथ हैं तो 2% कुछ नहीं कर सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट, क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद का आयोजन भी किया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की भी कोई समस्या हो तो पुलिस को तुरंत बताएं हर संभव समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.