जहानाबादः जिले में दबंगों ने मामूली सड़क के विवाद में गांव के ही एक महिला सहित 3 लोगों को मार कर जख्मी कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना ओकरी थाना के रामपुर गांव की है.
दबंगों ने की मारपीट
गुरुवार को जिले के ओकरी थाना के मिल्की चक रामपुर गांव मे दबंगों ने एक महिला सहित 3 लोगों को मार-मार कर जख्मी कर दिया. जिमसें एक व्यक्ति की सर में काफी चोट आने से मौत हो गई. वहीं महिला और दो लोगों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.