जहानाबाद: विधानसभ चुनाव 2020 को लेकर जिले में मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री सहित कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं, अलग- अलग प्रत्याशियों की ओर से लगभग 22 एनआर रसीद भी कटाए गए. हालांकि जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से अभी तक कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
जिले में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी निखिल कुमार ने बताया निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार नामांकन प्रक्रिया जारी है. सभी उम्मीदवार नियमों का पालन करते हुए नामांकन के लिए आ रहे हैं. उम्मीदवार के साथ आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं. साथ ही सभी प्रत्याशियों को यह हिदायत दी जा रही है कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें.
आदेशों का पालन करने की अपील
इसके अलावा निखिल कुमार ने बताया कि अगर कोई उम्मीदवार या किसी पार्टी के नेता निर्वाचन आयोग के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा इस समय नमांकन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी राजनीतिक दलों से यह अपील की जा रही है कि नामांकन में निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुरूप ही कार्य करें.
तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. मतदान कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. वहीं, मतदाता जागरूक कार्यक्रम भी पूरे जिले में चलाया जा रहा है.