ETV Bharat / state

Crime In Jehanabad: होली पर दो दिन पहले घर पहुंचे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - ETV HINDI NEWS

जहानाबाद के काको थाना इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Jehanabad) का मामला सामने आया है. होली को लेकर दो दिन पहले ही शख्स घर लौटा था. पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

दो दिन पहले घर लौटे शख्स की हत्या
दो दिन पहले घर लौटे शख्स की हत्या
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 1:02 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Jehanabad)दी गई. दो दिन पहले ही होली के मौके पर परदेस से वापस लौटा था शख्स. खेत में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एसडीपीओ ने पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका जतायी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पुलिस को गाली देने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: बता दें कि काको थाना के भेलू बीघा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही रबीन्द्र कुमार के रूप में की गई. रबीन्द्र कहीं बाहर काम करता था लेकिन होली के मौके पर दो दिन पहले ही घर लौटा था. इसी बीच गुरुवार देर रात लगभग दो बजे किसी ने उसे घर से बुलाया और साथ ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में SDPO ने बताया कि कोई पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या की गई है. आरोपियों ने रबींद्र कुमार को विश्वास पर घर से बुलाया और फिर विश्वासघात कर हत्या कर दी.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका: वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि होली पर्व को लेकर दो दिन पहले ही वो अपने गांव भेलू बीघा आए थे. गुरुवार रात प्लानिंग के तहत कुछ लोगों ने रबीन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे मामले की जांच कर रहे हैं और परिजनों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए स्थानीय काको थाना को निर्देश दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द आदेश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, ट्रक के केबिन से ही बरामद हुई लाश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर (Murder In Jehanabad)दी गई. दो दिन पहले ही होली के मौके पर परदेस से वापस लौटा था शख्स. खेत में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एसडीपीओ ने पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका जतायी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पुलिस को गाली देने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: बता दें कि काको थाना के भेलू बीघा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही रबीन्द्र कुमार के रूप में की गई. रबीन्द्र कहीं बाहर काम करता था लेकिन होली के मौके पर दो दिन पहले ही घर लौटा था. इसी बीच गुरुवार देर रात लगभग दो बजे किसी ने उसे घर से बुलाया और साथ ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में SDPO ने बताया कि कोई पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या की गई है. आरोपियों ने रबींद्र कुमार को विश्वास पर घर से बुलाया और फिर विश्वासघात कर हत्या कर दी.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका: वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि होली पर्व को लेकर दो दिन पहले ही वो अपने गांव भेलू बीघा आए थे. गुरुवार रात प्लानिंग के तहत कुछ लोगों ने रबीन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे मामले की जांच कर रहे हैं और परिजनों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए स्थानीय काको थाना को निर्देश दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द आदेश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, ट्रक के केबिन से ही बरामद हुई लाश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.