जहानाबाद: जिले में दारोगा बहाली में अपेयरिंग छात्रों को फॉर्म न भरने को लेकर छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने दारोगा बहाली में अपेयरिंग छात्रों को मौका देना होगा के नारे भी लगाए.
लाखों छात्र वंचित
इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू सिंह छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष सनी चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्नातक तृतीय खण्ड 2017-2020 की परीक्षा नहीं हुई है. इसके कारण लाखों छात्र दरोगा बहाली का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं.
बड़े आंदोलन की चेतावनी
पूरे बिहार में लोजपा छात्र नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही अपेयरिंग छात्रों को मौको देने की मांग कर रहे हैं. वहीं छात्र लोजपा के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो, आगे इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा.