जहानाबाद: जिले के घोषी प्रखंड में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. इसका ताजा मामला घोषी प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला. जहां घोषी पंचायत और लखावर पंचायत के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. वहीं, इस मामले से जिला प्रशासन अनजान रहे.
प्रखंड कार्यालय में भीड़ लगाने को लेकर लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी की ओर से कुछ लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया है. इसीलिए हम सब राशन लेने आए हैं, लेकिन राशन नहीं दिया जा रहा है. हमें पदाधिकारी डांट फटकार कर भगा रहे हैं. लॉकडाउन के समय भीड़ लगाने पर उनलोगों ने कुछ भी नहीं कहा.
मौके पर पहुंच पुलिस ने कराया मामला शांत
बता दें कि जिले में सभी लोगों के लिए सरकारी स्तर से राशन की दुकान पर राशन उपलब्ध करवाई जा रही है. फिर भी प्रखंड मुख्यालय में इतनी भीड़ कैसे जुट गई. यह जांच का विषय है. जब इसकी सूचना घोषी थाने को दी गई तो थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामला को किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और अपने-अपने घर जाकर लॉकडॉन का पालन करने को कहा.