जहानाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश से आए कार्यकारिणी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल हुए. बैठक में पार्टी को मजबूती देने पर चर्चा की गई. साथ ही बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को जागरूक किया.
बैठक में एलजेपी के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को पटना में होने वाली रैली में चिराग पासवान ने फर्स्ट बिहार बिहारी फर्स्ट नाम रखा है. उन्होंने कहा किी इस रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जहां काफी संख्या में गांधी मैदान में शामिल होंगे.
विकास के लिए पार्टी एकजुट
जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं.