जहानाबाद: लोकसभा में आरजेडी की हार के बाद समीक्षा बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को बैनर से बाहर कर दिया गया है. जिला राजद की तरफ से प्रेतशिला में एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लगे बैनर से लालू परिवार से तेज प्रताप की तस्वीर नदारद रही.
बैनर में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर है. जबकि तेज प्रताप की तस्वीर इस बैनर से गायब है. इस बैठक के मुख्य अतिथि बेलागंज विधायक और लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुरेन्द्र प्रसाद यादव थे.
तेज प्रताप ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ उतारा था प्रत्याशी
जहानाबाद सीट से राजद को कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट को लेकर लालू परिवार में फूट सबके सामने आ गया था. राजद ने बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया था. जिसका तेज प्रताप यादव ने विरोध किया था. तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर सुरेंद्र यादव के विरोध में चंद्र प्रकाश को अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. चुनाव में राजद प्रत्याशी को जेडीयू उम्मीदवार से बहुत कम वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. जेडीयू के चंदेश्वर चंद्रवंशी को 3,35,584 वोट जबकि सुरेंद्र यादव को 3,33,833 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. हालंकि हार का ठीकरा सुरेंद्र यादव ने प्रशासन और सरकार पर फोड़ा था. लेकिन हार एक कारण तेजप्रताप यादव का विरोध भी था.
सुशील मोदी मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव- सुरेन्द्र यादव