जहानाबाद : जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की और होली को लेकर दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि होली त्योहार एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर अग्निशमन सेवा जिले में पूरी तरह कार्यरत रहेगा. अधिकारियों ने दोनों त्योहारों के अवसर पर आमजनों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
होलिका दहन घनी आबादी से दूर खुले स्थानों में जलायें. बिजली तार के नीचे होलिका दहन (अगजा) नहीं किया जाए, होलिका दहन में पटाखा अथवा अन्य विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करें. ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे. उन्होंने बताया कि होलिका दहन के समय अपने बच्चों को अपने साथ ही रखें.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन, 429 लोगों को मिला नियोजन पत्र
जिला अग्निशमन पदाधिकारी जहानाबाद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि होलिका दहन के लिए जमा (एकत्र) किए गए जलावन की उँचाई दस फीट से अधिक नहीं रखें. होलिका दहन में लुकवारी खेलने की प्रथा है. कृपया जलती हुई लुकवारी को फसलों, पेड़-पौधों एवं खलिहान पर नहीं फेकें. जिससे किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना घट जाए. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों तथा समाज सेविओं से अनुरोध किया गया है कि एक डीजल पम्प सेट चालू हालत में व्यवस्था करके रखें.