ETV Bharat / state

जहानाबाद: मोहल्ले में घूम-घूमकर DM ने लोगों से की टीका लेने की अपील - जहानाबाद में टीकाकरण की खबर

कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए डीएम नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने अम्बेडकर नगर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:10 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए टीका आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गई. इसको सफल बनाने के लिए डीएम नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने अम्बेडकर नगर का भ्रमण कर लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ें- पटनाः नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक, अफवाहों से दूर रहने की अपील

अम्बेडकर नगर में डीएम और उप विकास आयुक्त द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान 49 लोगों ने उनके सामने टीका लगवाया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को टीका के विषय में बताते हुए उससे संबंधित फैली हुई भ्रांतियों के बारे में चर्चा की.

इसके बाद लोगों मे टीका लगवाने के लिए काफी उत्सुकता देखी गई. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि आगे भी माइक्रो प्लान तैयार कर लोगों को टीका लगाया जाए ताकि उक्त वार्ड को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

jehanabad
घर-घर पहुंच रहे डीएम

शिविर लगाने का निर्देश
डीएम ने 16 जून को भी नगर परिषद क्षेत्र के साथ सभी पंचायत में टीका लगाने के लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज के परिभ्रमण मे पाया गया कि लोग काफी उत्सुक हैं, जिसके लिए अम्बेडकर नगर के साथ अन्य वार्ड में भी टीका शिविर लगाया जाएगा. डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अभी तक समाप्त नहीं हुआ है, जिससे जंग से लड़ने के लिए हमें आगे आकर टीका लेना होगा.

जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए टीका आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गई. इसको सफल बनाने के लिए डीएम नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने अम्बेडकर नगर का भ्रमण कर लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ें- पटनाः नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक, अफवाहों से दूर रहने की अपील

अम्बेडकर नगर में डीएम और उप विकास आयुक्त द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान 49 लोगों ने उनके सामने टीका लगवाया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को टीका के विषय में बताते हुए उससे संबंधित फैली हुई भ्रांतियों के बारे में चर्चा की.

इसके बाद लोगों मे टीका लगवाने के लिए काफी उत्सुकता देखी गई. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि आगे भी माइक्रो प्लान तैयार कर लोगों को टीका लगाया जाए ताकि उक्त वार्ड को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

jehanabad
घर-घर पहुंच रहे डीएम

शिविर लगाने का निर्देश
डीएम ने 16 जून को भी नगर परिषद क्षेत्र के साथ सभी पंचायत में टीका लगाने के लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज के परिभ्रमण मे पाया गया कि लोग काफी उत्सुक हैं, जिसके लिए अम्बेडकर नगर के साथ अन्य वार्ड में भी टीका शिविर लगाया जाएगा. डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अभी तक समाप्त नहीं हुआ है, जिससे जंग से लड़ने के लिए हमें आगे आकर टीका लेना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.