ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'I.N.D.I.A गठबंधन नई बोतल में पुरानी शराब'.. जहानाबाद में BJP सांसद विवेक ठाकुर बोले- '2024 में BJP पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार' - Bihar Politics

विपक्ष के इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. जिसकी तैयारी चल रही है. वहीं, इस बैठक से पहले बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने विपक्ष के गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन पुरानी शराब नई बोतल जैसी है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी सांसद विवके ठाकुर
बीजेपी सांसद विवके ठाकुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 1:54 PM IST

बीजेपी सांसद विवके ठाकुर

जहानाबाद: गया जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का जहानाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह गठबंधन पुरानी शराब, नई बोतल जैसी है.

ये भी पढ़ें- BJP Chale Jao: विपक्षी गठबंधन मुंबई की बैठक में भाजपा चले जाओ का नारा देगा, लोगों का होगा अनावरण

"वही पुरानी शराब नए बोतल में हैं. लेकिन किरदार वहीं हैं. लालू यादव जाएंगे तो इंडिया गठबंधन के लालू अलग हो जाएंगे और बिहार के लालू यादव अलग हो जाएंगे. इसलिए बहुत चिंता की बात नहीं है."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

बीजेपी चला रही मेरा देश, मेरी माटी कार्यक्रम: बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी की ओर से पूरे देश में एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, 'मेरी माटी, मेरा देश'. इसी कार्यक्रम को लेकर भाग लेने के लिए वह गया जिला जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश में अमृत उत्सव मनाया जा रहा है. जो देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है, उनके गांव की मिट्टी इकट्ठा किया जाएगा और अमृत वाटिका बनाया जाएगा.

"यह बात नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी और लोग इसको देखकर याद करेंगे कि किस तरह से बलिदान देकर हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था और देश की आजादी में कितने पूर्वजों को बलिदान देना पड़ा. आजादी से लेकर अभी तक जितने भी देश के लिए कुर्बान हुए हैं, उन सभी लोगों के गांव की मिट्टी इकट्ठा कर अमृत वाटिका बनाया जाएगा. भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. इसलिए विरोधी जितनी भी बुराई कर ले, जनता सब समझ रही है. आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी."- विवेक ठाकुर, राज्य सभा सांसद

बीजेपी सांसद विवके ठाकुर

जहानाबाद: गया जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का जहानाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह गठबंधन पुरानी शराब, नई बोतल जैसी है.

ये भी पढ़ें- BJP Chale Jao: विपक्षी गठबंधन मुंबई की बैठक में भाजपा चले जाओ का नारा देगा, लोगों का होगा अनावरण

"वही पुरानी शराब नए बोतल में हैं. लेकिन किरदार वहीं हैं. लालू यादव जाएंगे तो इंडिया गठबंधन के लालू अलग हो जाएंगे और बिहार के लालू यादव अलग हो जाएंगे. इसलिए बहुत चिंता की बात नहीं है."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

बीजेपी चला रही मेरा देश, मेरी माटी कार्यक्रम: बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी की ओर से पूरे देश में एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, 'मेरी माटी, मेरा देश'. इसी कार्यक्रम को लेकर भाग लेने के लिए वह गया जिला जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश में अमृत उत्सव मनाया जा रहा है. जो देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है, उनके गांव की मिट्टी इकट्ठा किया जाएगा और अमृत वाटिका बनाया जाएगा.

"यह बात नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी और लोग इसको देखकर याद करेंगे कि किस तरह से बलिदान देकर हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था और देश की आजादी में कितने पूर्वजों को बलिदान देना पड़ा. आजादी से लेकर अभी तक जितने भी देश के लिए कुर्बान हुए हैं, उन सभी लोगों के गांव की मिट्टी इकट्ठा कर अमृत वाटिका बनाया जाएगा. भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. इसलिए विरोधी जितनी भी बुराई कर ले, जनता सब समझ रही है. आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी."- विवेक ठाकुर, राज्य सभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.