ETV Bharat / state

जहानाबाद: आधुनिक पार्क के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास, 110 कट्ठा जमीन में हो रहा कार्य - शिक्षा मंत्री

जहानाबाद में जिला प्रशासन के प्रयासों से पार्क के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. यह पार्क खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिए एक सौगात है. जिससे स्वास्थ्य और खेल प्रेमी दोनों ही वर्ग विशेष तौर पर लाभांवित होंगे.

The foundation stone of the park
पार्क का शिलान्यास
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:49 PM IST

जहानाबाद: जिले के स्पोर्टस काॅम्पलेक्स भवन में आधुनिक पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री बिहार सरकार कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवशी, डीएम नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के युवाओं की काफी समय से यह मांग रही है कि जिले में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क की स्थापना की जाए. जिसके लिए सभी लोग प्रयासरत हैं. जिसकी देन है कि जिले में पार्क का आधुनिकरण करने का काम किया जा रहा है.

पार्क का शिलान्यास
मंत्री ने कहा कि जिलेवासियों और युवाओं के लिए पार्क का सौंदर्यीकरण बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. डीएम के प्रयासों से ही जिले में आधुानिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है. 110 कट्ठे में बनने वाले इस पार्क से जिले के सभी लोग लाभांवित होंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पार्क का निर्माण पर्यावरण की दृष्टि से भी आवश्यक है. जिससे कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी शुद्ध हवा लोगों को मिल सके. इसके निर्माण से जिलावासियों को फायदा होगा. वहीं, सांसद ने बताया कि इस पार्क के निर्माण से जिले का विकास होगा और जिले की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें इस पार्क को सुसज्जित रखने के लिए सफाई पर ध्यान देना होगा.

निर्माण कार्य की स्वीकृति
डीएम ने बताया कि जिले में पार्क के निर्माण कार्य काफी समय से लंबित था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसके निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली हुई. यह पार्क खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले व्यक्तियों के लिए एक सौगात है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस कार्य के लिए बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम चला रही है. जिससे कि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके. कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारी सम्मिलित रहे.

जहानाबाद: जिले के स्पोर्टस काॅम्पलेक्स भवन में आधुनिक पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री बिहार सरकार कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवशी, डीएम नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के युवाओं की काफी समय से यह मांग रही है कि जिले में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क की स्थापना की जाए. जिसके लिए सभी लोग प्रयासरत हैं. जिसकी देन है कि जिले में पार्क का आधुनिकरण करने का काम किया जा रहा है.

पार्क का शिलान्यास
मंत्री ने कहा कि जिलेवासियों और युवाओं के लिए पार्क का सौंदर्यीकरण बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. डीएम के प्रयासों से ही जिले में आधुानिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है. 110 कट्ठे में बनने वाले इस पार्क से जिले के सभी लोग लाभांवित होंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पार्क का निर्माण पर्यावरण की दृष्टि से भी आवश्यक है. जिससे कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी शुद्ध हवा लोगों को मिल सके. इसके निर्माण से जिलावासियों को फायदा होगा. वहीं, सांसद ने बताया कि इस पार्क के निर्माण से जिले का विकास होगा और जिले की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें इस पार्क को सुसज्जित रखने के लिए सफाई पर ध्यान देना होगा.

निर्माण कार्य की स्वीकृति
डीएम ने बताया कि जिले में पार्क के निर्माण कार्य काफी समय से लंबित था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसके निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली हुई. यह पार्क खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले व्यक्तियों के लिए एक सौगात है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस कार्य के लिए बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम चला रही है. जिससे कि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके. कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारी सम्मिलित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.