ETV Bharat / state

जहानाबाद: लक्ष्मी की प्रतिमा बैठाने को लेकर फायरिंग, 2 युवक की हलात नाजुक - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में फायरिंग (Crime In Jehanabad) हुई है. लक्ष्मी पूजा में प्रतिमा बैठाने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में फायरिंग
जहानाबाद में फायरिंग
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 11:01 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद नें गोलीबारी (Firing In Jehanabad) हुई है. पंडाल बना रहे दो युवकों पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के डेडसैया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब लक्ष्मी पूजा को लेकर गांव के ही युवक तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान गांव के एक युवक ने हथियार लेकर आया और उन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें लव कुश कुमार एवं सूरज कुमार को गोली लग गई. जिससे दोनों युवकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी

लक्ष्मी पूजा में प्रतिमा बैठाने को लेकर फायरिंग : इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार लोग लक्ष्मी पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी आरोपी ने फायरिंग कर दिया. इस घटना से घायल व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया. हंसी-खुशी से लक्ष्मी पूजा की तैयारी किया जा रहा था कि अचानक से इस गांव में गोलीबारी की घटना (Firing in Laxmi Puja In Jehanabad) होने से मातम छा गया. फायरिंग की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गोलीबारी में दो युवक घायल : लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति शराब के नशे में था और हथियार से लैस होकर आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना किस कारण हुई है. और किस कारण से इस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है.

'पूर्व से भी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है. कई बार कई घटना को अंजाम दे चुका है. लेकिन पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का था या शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया.' - ग्रामीण

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद नें गोलीबारी (Firing In Jehanabad) हुई है. पंडाल बना रहे दो युवकों पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि काको थाना क्षेत्र के डेडसैया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब लक्ष्मी पूजा को लेकर गांव के ही युवक तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान गांव के एक युवक ने हथियार लेकर आया और उन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें लव कुश कुमार एवं सूरज कुमार को गोली लग गई. जिससे दोनों युवकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी

लक्ष्मी पूजा में प्रतिमा बैठाने को लेकर फायरिंग : इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार लोग लक्ष्मी पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी आरोपी ने फायरिंग कर दिया. इस घटना से घायल व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया. हंसी-खुशी से लक्ष्मी पूजा की तैयारी किया जा रहा था कि अचानक से इस गांव में गोलीबारी की घटना (Firing in Laxmi Puja In Jehanabad) होने से मातम छा गया. फायरिंग की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गोलीबारी में दो युवक घायल : लोगों का कहना है कि वह व्यक्ति शराब के नशे में था और हथियार से लैस होकर आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना किस कारण हुई है. और किस कारण से इस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है.

'पूर्व से भी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है. कई बार कई घटना को अंजाम दे चुका है. लेकिन पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का था या शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया.' - ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.