जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में शराब के धंधे (liquor Ban In Bihar) में संलिप्त सैकड़ों गरीब परिवार समाज के मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. घर की महिलाओं को रोजगार मुहैया करायी जा रही है. जहानाबाद जिले के एक संस्था की ओर से शुक्रवार को पटना-गया मुख्य मार्ग में डीएम आवास के समीप एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कमलेश कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं व आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को समाज के मुख्यधारा में लाकर सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के सहरसा में शराबबंदी की उड़ रही धज्जी, खुलेआम दारू पीकर मदमस्त युवक का VIDEO वायरल
आर्थिक रूप से सहयोग कर व्यवसाय के लिए किया जा रहा प्रेरितः बिहाक के लगभग जिले में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जो चोरी-छिपे शराब बनाने का कारोबार करते हैं. वैसे घर के परिवारों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें घर परिवार चलाने के लिए रोजगार मुहैया कराए जा रहे हैं. घर के पुरुष सदस्यों को आर्थिक रूप से सहयोग कर ऑटो लेकर चलाने या खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन परिवारों की महिलाओं को सिलाई मशीन देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.
महिलाओं ने कहा, घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता थाः प्रशिक्षण में आई महिला पूजा कुमारी ने बताया कि हम लोग का परिवार पहले पुलिस से चोरी-छिपे शराब के धंधे में संलिप्त थे. शराब बनाने का कारोबार करते थे. जिसके वजह से घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था. लेकिन अभी यह संस्था से जुड़ने के बाद हम लोग सिलाई मशीन से कपड़े या थैले बनाकर बाजार में बेचते हैं. इससे अच्छा मुनाफा मिल जाता है. रोज-रोज की लड़ाई-झगड़े एवं कलह से छुटकारा भी मिल गया है. हम सभी लोग मिलकर एक साथ अपना कारोबार करते हैं. महिलाओं ने इंडियन गुड न्यूज संस्था व इसके अध्यक्ष कमलेश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
''हमारा जहानाबाद जिले में कई जगहों पर इस तरह के परिवारों को चिह्नित कर रोजगार मुहैया कराया गया है. आगे भी ऐसे परिवारों के लिए इस संस्था की ओर से का किया जाएगा. '' कमलेश कुमार