जहानाबाद: आस्था का पर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. छठ व्रतियों की ओर से दरधा और संगम के घाटों पर भगवान सूर्य का अर्घ्य दिया गया. वहीं इस दौरान घाटों का जायजा लेने के लिए शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा भी पहुंचे.
छठ पर्व की मची धूम
जिले में छठ पूजा को लेकर काफी भक्तिमय माहौल बना रहा. छठ व्रतियों ने आकर संगम घाट पर भगवान सूर्य का अर्घ्य दिया.वहीं काफी संख्या में छठ व्रती और उनके साथ उनके परिवार के सभी सदस्य घाटों पर आकर पूजा किया और मनोकामना भी मांगा. बताया जाता है कि छठ के लिए घाटों को पूरी तरह से तैयार किया गया था. चारों और ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न घाटों पर छठ व्रती पूजा करते दिखें. 4 दिन तक चलने वाला आस्था का पर्व छठ पूजा का अंतिम दिन रविवार को होगा. इस दौरान सुबह उगते सूरज का छठ व्रती अर्घ्य देंगे. उसके बाद पूजा का समापन हो जाएगा.
घाटों का जायजा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री
बता दें कि लगभग 36 घंटों से छठ वर्ती उपवास में है. कल सुबह पूजा करने के बाद सभी छठवर्ती सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ेगी. इस दौरान संगम घाट पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा घाटों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आस्था का यह महापर्व छठ सबसे बड़ा पर्व है. इसे धूमधाम से हम सभी मनाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से इस त्यौहार को मनाना चाहिए.