जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण संंपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर सामान्य, पुलिस, व्यय प्रेक्षक के अलावा निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी और एसपी के साथ तीनों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. नाम वापसी के बाद प्रपत्र सात क में अभ्यर्थियों के नाम दाखिल किया गया.
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट की सुविधा के लिए दिव्यांगजन और 80 से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के 1058 आवेदन आए हैं. पोस्टल बैलट के लिए सही पाए गए आवेदन वाले व्यक्तियों को घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा. जिन व्यक्तियों को पोस्टल बैलट के लिए स्वीकृति नहीं मिल पाई है वह व्यक्ति 28 अक्टूबर 2020 को अपने- अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं.
सिंगल विंडो के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
डीएम ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अभ्यर्थी प्रचार प्रसार की स्वीकृति ले सकते हैं. सिंगल विंडो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सिंगल विंडो पर 48 घंटे पहले आवेदन किया जाना चाहिए. जिला प्रशासन अपनी पूरी कोशिश करेगा कि सभा आयोजन के लिए अनापत्ति पत्र जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को प्रदान किया जा सके. 217 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में नामांकन के तहत कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 12 को स्वीकृत किया गया और नामांकन वापसी के बाद कुल 11 विधिमान्य अभ्यर्थी पाए गए. सिंगल विंडो के माध्यम से सभी अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नामित किया गया है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी घोसी को, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी मखदुमपुर को नामित किया गया है.
महत्वपूर्ण मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक
डीएम ने बताया कि जिले के और प्रखंडों के महत्वपूर्ण मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु मैदानों में घेरा बनाया गया है. साथ ही जिले में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए विभिन्न टीम कार्यरत हैं. वहीं सामान्य प्रेक्षक ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या है तो उसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है. उन्होंने सिंगल विंडो के माध्यम से अनुमति लेने की बात कही और कहा कि जिला प्रशासन की की तैयारियों के मद्देनजर जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न होगा. वहीं पुलिस प्रेक्षक ने सभी विधि मान्य अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए सुरक्षा गार्ड की उपलब्धता के लिए उन्हें आवेदन देना होगा. प्रचार-प्रसार को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखें और एक दूसरे पर आरोप ना लगाएं. सभी बॉर्डर पर एसएसटी की टीम गठित है जो कि वाहन चेकिंग का काम कर रही है और वीडियोग्राफी भी की जा रही है. 9 एफएसटी टीम जिले में कार्यरत हैं जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर बनाए हुए हैं.
कोविड-19 के तहत नियमों का पालन करने की सलाह
पुलिस अधीक्षक ने सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को बताया कि आपराधिक इतिहास का तीन बार प्रचार इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में किया जाना है. इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोविड-19 के तहत नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने में सहयोग दें. साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें.