जहानाबाद: जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर चलाए जा रहे रैपिड ऐंटीजन टेस्ट और ट्रू नेट की रफ्तार काफी धीमी है. इसी के मद्देनजर डीएम नवीन कुमार ने काको और मोदनगंज पीएचसी का निरीक्षण किया.
जांच में तेजी लाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच में और तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाना प्राथमिकता है. विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन कम से कम 50 लोगों की जांच करनी है. इसी को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच में तेजी लाने और जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है, वहां सैंपल जांच को अभियान के रूप में लेकर जांच करने का निर्देश दिया है.