जहाना बाद : कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिला पदाधिकारी (District Magistrate) नवीन कुमार ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायतवार समीक्षा की.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: DM ने अस्पताल का किया निरीक्षण, एक दवा दुकान को किया सील
बैठक में जिला पदाधिकारी (District Magistrate) ने निर्देश दिया कि पंचायत के लिए नामित नोडल पदाधिकारी चयनित टीकाकरण शिविर का लगातार समीक्षा करेंगे और जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- जहानाबादः DM ने हरी झंडी दिखाकर 7 टीका रथों को किया रवाना
स्थानीय शिक्षक, सेविका/सहायिका, आशा, विकास मित्र, कृषि सहायक/समन्वयक, आवास सहायक, पीआरएस, जन वितरण प्रणाली डीलर, वार्ड सदस्य आदि को सक्रिय करते हुए डोर टू डोर जागरूकता अभियान (awareness campaign) चलायेंगे. लोगों को टीका के अच्छे प्रभाव, प्रतिरक्षण क्षमता आदि के बारे में बतायेंगे. टीका लेने वाले लाभुकों को भी जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे.