जहानाबाद: समाहरणालय के परिवहन विभाग कार्यालय के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के विभिन्न योजनाओं और मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत चयनित लाभुकों को यात्री वाहन और अनुदान राशि का वितरण किया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री सुरक्षा और सुविधा को लेकर 5 जगहों पर बस पड़ाव के निर्माण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास का भी कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर पंचायत में पांच वैसे बेरोजगार को परिवहन विभाग की ओर से ऑटो उपलब्ध कराया जा रहा है, जो अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं.
क्या कहते हैं परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें जीवन यापन के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से इस योजना के तहत ऑटो दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि इससे होने वाले आय को अपने खर्चे में लगाएं. लेकिन जो अनुदान की राशि दी जा रही है, उससे लोन भरने का कार्य करें.
15 अगस्त तक कराएं रजिस्ट्रेशन
इस मौके पर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सभी लोग अपनी तन्मयता के साथ कार्य करें और मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में जितने लोग बाहर से आए हैं, वैसे लोग अगर इच्छा रखते हैं कि हम इस योजना के तहत इसका फायदा उठाएं तो, 15 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. जिसके बाद अगले किस्त में मुख्यमंत्री के इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.