जहानाबाद: कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी काफी सख्त है. सड़क पर बेवजह चलने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर एसपी मनीष में सभी चौक-चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिलेवासियों को जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए एक समय सीमा सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है. लोग इसी समय में खरीदारी कर सकते हैं, वो भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए. अगर कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों को चौकसी बरतने के आदेश
लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. दंडाधिकारी और पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट कर दिए गए हैं. वहीं, बाजारों में अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव सभी चौक-चौराहों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के आदेश
इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लोग काफी समझदार हैं. लोग लॉकडाउन के समर्थन में घर पर ही रह रहे हैं. जो लोग घर से बाहर बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं, उनपर कार्रवाई के लिए हमने अधिकारियों के साथ बैठक की है. उनको दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नवीन कुमार ने कहा कि अबतक ऐसा कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में नहीं पाया गया है. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप के बाद उनको घर भेजा जा रहा है.