जहानाबाद: प्रदेश भर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिले में भी संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी है.
ऐसे में इस धरने में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी शिरकत की. मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के लिए एक काला कानून है, जिसके खिलाफ देश के कोने-कोने में विरोध हो रहा है.
'कानून को वापस ले सरकार'
अपने संबोधन में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अपना पेपर दिखाएं. यह कानून देश के इतिहास के लिए एक काला धब्बा है. इसको लेकर देश के कोने-कोने में विरोध जारी है. सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा.
'जनता देगी जवाब'
भाकपा माले के महासचिव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कानून के विरोध में बात करने वाले को पार्टी से निकाला जा रहा है. कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार दोतरफा बातें कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान भाकपा माले सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी.