जहानाबाद: सरकार का मुख्य योजना में आने वाली जल जीवन हरियाली योजना की जिले में शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत काको प्रखंड अंतर्गत अमथुआ पंचायत में पोखर की खुदाई शुरू हो गई है. लॉकडाउन के कारण खुदाई का कार्य बंद हो गया था. सरकार के आदेश के बाद फिर से दोबारा इसकी शुरूआत की गई है.
लॉकडाउन के बीच सरकारी योजनाओं का कार्य शुरू
जिले में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी तरीके से अमल करवा रहा है. साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच में भी तेजी लाई जा रही है ताकि लोग स्वस्थ रहें और अपने रोजमर्रा के काम को सफलतापूर्वक कर सकें. इन हालात में पैदा हुई बेरोजगारी को देखते हुए प्रशासन मनरेगा, नल जल योजना और जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत कर रहा है.
जिले के काको प्रखंड के अथवा गांव में जल जीवन हरियाली के तहत पोखर की खुदाई शुरू कर दी गई है. आज से शुरू हुए काम में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही कामगरों के बीच सेनेटाइजर का वितरण का किया जा रहा है.
क्या कहते हैं कर्मी
योजना स्थल पर कार्य कर रहे सुपरवाइजर सूर्य प्रकाश यादव बताते हैं कि आज से इस योजना की शुरूआत की गई है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पोखर की खुदाई का कार्य बंद हो गया था. लेकिन सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे दोबारा शुरू करवा दिया है. हम सभी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग कर रहे हैं. कार्यस्थल पर सभी ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर में ही बैठे रहते हैं. जेसीबी से मिट्टी उनके वाहन पर रख दी जाती है और वे लेकर चले जाते हैं.