जहानाबादः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को सिल कर दिया गया.
पंचाब नेशनल बैंक के जिला मुख्यालय स्थित मुख्य शाखा में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बैंक को सिल कर दिया गया है. बैंक के चालू अवधि में ही कर्मचारी की रिपोर्ट आई. कर्मचारी में संक्रमण की खबर मिलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई. वही मौजूद ग्राहक और कर्मी आनन-फानन में बैंक से बाहर निकलने लगे. जिसके बाद पूरे बैंक को सैनिटाइज किया.
जिले में 130 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 440 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें से 309 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल 130 एक्टिव केस है. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत जरूरी ना हो तो घरों ने नहीं निकलें.