जहानाबाद: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है. सभी 38 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. जहानाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मंगलवार को अचानक बढ़ोतरी हुई. मंगलवार को 31 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है.
नए मामलों के सामने आने के बाद से सरकार और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं, जहानाबाद में मिले संक्रमितों में से 5 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.
प्रवासियों के कारण बढ़ रहा संक्रमण का चेन
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आए सभी 31 मामले जिला मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के प्रखंडों से आए हैं. लगातार प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार के आगमन के बाद से संक्रमण का चेन काफी फैलता नजर आ रहा है. क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्रखंड में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को पहले 1 और फिर एकसाथ 30 नए मामले सामने आए. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 58 हो गई है. जिसमें से से 5 ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी तत्पर है. लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, अब तक 1,000 से अधिक सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें 135 की रिपोर्ट आनी बाकी है.