ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने CM को घेरा, रूपेश हत्याकांड में CBI जांच की मांग

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जिले के बसंतपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया.

LJP National President Chirag Paswan
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:42 PM IST

जहानाबाद: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को जिले के बसंतपुर गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रुपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना को सरकार हल्के में ले रही है. इस दौरान चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे.

'मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. इसलिए बिहार में अपराध होंगे तो सवाल मुख्यमंत्री पर जरूर उठेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बड़ी से बड़ी घटनाएं हो रही है. लेकिन अपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. बिहार की जनता ने जंगल राज को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन जब अपराध पर काबू नहीं पाया जाएगा, तो जंगलराज के खात्मे कहना बेमानी साबित होगी.' -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा.

ये भी पढ़ें:- बिहार: 14 साल पहले ख़त्म किया गया था APMC एक्ट, किसानों को क्या मिला?

सीएम बढ़ते क्राइम पर पाएं काबू
वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सरकार के बने 3 महीने हो गए लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इससे बिहार के विकास में बाधा आ रही है. सरकार को मिलजुल कर जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी चुनाव में किए वादों से भी मुकर रहे हैं. उन्होंने वादा किया था कि जो भी व्यक्ति अपराधिक घटना में मारे जाएंगे उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. लेकिन कई दलित परिवार के सदस्य मारे गए हैं. लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नौकरी नहीं दी गई है. उन्होंने प्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बिहार को विकास को मुख्यधारा में लाएं. साथ ही विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सीएम को किसी तरह क्राइम कंट्रोल करना पड़ेगा.

जहानाबाद: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को जिले के बसंतपुर गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रुपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना को सरकार हल्के में ले रही है. इस दौरान चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे.

'मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. इसलिए बिहार में अपराध होंगे तो सवाल मुख्यमंत्री पर जरूर उठेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बड़ी से बड़ी घटनाएं हो रही है. लेकिन अपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. बिहार की जनता ने जंगल राज को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन जब अपराध पर काबू नहीं पाया जाएगा, तो जंगलराज के खात्मे कहना बेमानी साबित होगी.' -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा.

ये भी पढ़ें:- बिहार: 14 साल पहले ख़त्म किया गया था APMC एक्ट, किसानों को क्या मिला?

सीएम बढ़ते क्राइम पर पाएं काबू
वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सरकार के बने 3 महीने हो गए लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इससे बिहार के विकास में बाधा आ रही है. सरकार को मिलजुल कर जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी चुनाव में किए वादों से भी मुकर रहे हैं. उन्होंने वादा किया था कि जो भी व्यक्ति अपराधिक घटना में मारे जाएंगे उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. लेकिन कई दलित परिवार के सदस्य मारे गए हैं. लेकिन सरकार द्वारा उन्हें नौकरी नहीं दी गई है. उन्होंने प्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बिहार को विकास को मुख्यधारा में लाएं. साथ ही विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सीएम को किसी तरह क्राइम कंट्रोल करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.