ETV Bharat / state

बनारस की तर्ज पर जहानाबाद में छठ के दौरान महाआरती, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - jehanabad

श्याम घाट पर बनारस की प्रसिद्ध महाआरती की तर्ज पर आरती की की गई. इस दौरान पूरा घाट अनोखी रोशनी से जगमग हो उठा.

आस्था की महाआरती
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 8:05 AM IST

जहानाबादः चैत छठ के मौके पूरे बिहार में छठव्रतियों के द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई. बिहार में चुनावों के बीच भी छठ की छठा बिखरी रही. राज्य के विभिन्न घाट जगमग नजर आए. जहानाबाद के श्याम घाट पर महाआरती का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

श्याम घाट पर बनारस की प्रसिद्ध महाआरती की तर्ज पर आरती की की गई. इस दौरान पूरा घाट अनोखी रोशनी से जगमग हो उठा. बड़ी संख्या में छठव्रती श्रद्धा और आस्था में डूबकर इस आरती में शामिल हुए.

बनारस की तर्ज पर महाआरती

खास है महाआरती

महाआरती शाम के अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य दोनों ही दिन आयोजित की गई. इस मौके पर घाट पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों लोगों ने महाआरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उमंग के साथ पूजा वंदना की. दरअसल यह आरती हर साल पूजा समिति के द्वारा आयोजित की जाती है और इसका अपना एक महत्व है. इसलिए लोगों की इससे खास आस्था जुड़ी है.

ghat
जगमग हो उठा घाट

जहानाबादः चैत छठ के मौके पूरे बिहार में छठव्रतियों के द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई. बिहार में चुनावों के बीच भी छठ की छठा बिखरी रही. राज्य के विभिन्न घाट जगमग नजर आए. जहानाबाद के श्याम घाट पर महाआरती का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

श्याम घाट पर बनारस की प्रसिद्ध महाआरती की तर्ज पर आरती की की गई. इस दौरान पूरा घाट अनोखी रोशनी से जगमग हो उठा. बड़ी संख्या में छठव्रती श्रद्धा और आस्था में डूबकर इस आरती में शामिल हुए.

बनारस की तर्ज पर महाआरती

खास है महाआरती

महाआरती शाम के अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य दोनों ही दिन आयोजित की गई. इस मौके पर घाट पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों लोगों ने महाआरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उमंग के साथ पूजा वंदना की. दरअसल यह आरती हर साल पूजा समिति के द्वारा आयोजित की जाती है और इसका अपना एक महत्व है. इसलिए लोगों की इससे खास आस्था जुड़ी है.

ghat
जगमग हो उठा घाट
Intro:चैत छठ को लेकर पूरे बिहार में छठव्रतियों के द्वारा सूर्य को अर्ग देकर पूजा की गई वहीं जहानाबाद के श्याम घाट पर एक अध्भुत नजर देखना को मिला । छठ के अवसर पर जहानाबाद के श्याम नगर में वाराणसी के तर्ज पर पूजा समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया ।


Body:इस मौके पर घाट पर मानो जनसैलाब उमर पड़ा, सैकड़ो लोगो ने महा आरती में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे उमंग के साथ पूजा वंदना की । दरसल यह आरती प्रतेयक साल पूजा समिति के द्वारा आईजीत की जाती है और इसका अपना ही एक महत्व है, इसलिए लोग इससे पूरे आस्था से मनाते है ।


Conclusion:महा आरती शाम अर्ग और सुबह अर्ग दोनो ही दिन आयोजित होती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.