जहानाबादः चैत छठ के मौके पूरे बिहार में छठव्रतियों के द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई. बिहार में चुनावों के बीच भी छठ की छठा बिखरी रही. राज्य के विभिन्न घाट जगमग नजर आए. जहानाबाद के श्याम घाट पर महाआरती का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
श्याम घाट पर बनारस की प्रसिद्ध महाआरती की तर्ज पर आरती की की गई. इस दौरान पूरा घाट अनोखी रोशनी से जगमग हो उठा. बड़ी संख्या में छठव्रती श्रद्धा और आस्था में डूबकर इस आरती में शामिल हुए.
खास है महाआरती
महाआरती शाम के अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य दोनों ही दिन आयोजित की गई. इस मौके पर घाट पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों लोगों ने महाआरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उमंग के साथ पूजा वंदना की. दरअसल यह आरती हर साल पूजा समिति के द्वारा आयोजित की जाती है और इसका अपना एक महत्व है. इसलिए लोगों की इससे खास आस्था जुड़ी है.