जहानाबाद : सांसद अरुण कुमार ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमारबालू माफिया और शराब माफियाओं कोसंरक्षण दे रहे हैं. इस कारण राज्य में इन माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा किजिस तरह से बालू माफियानदियों से बालू निकल रहेहैं, उस कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है.सूबे की सरकार इसे रोकने में नाकामयाब साबित हुई है.
महागठबंधन और एनडीए पर साधा निशाना
अरुण कुमार नेमहागठबंधन और एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा की ये पार्टियां पैसे लेकर नेताओं को टिकट दे रही है.उन्होंने कहा कि ये पार्टियांविकास के मुद्दों को दरकिनार कर भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करती है.वहीं, उन्होंने जिले में उत्पन हुए पानी की समस्या को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा.
शिक्षा, स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता
आगे उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता देश केविकास के साथ-साथशिक्षा, स्वास्थ और जल संरक्षण है. यदि इनतीन मसलों का समाधान निकल जाए तो जहानाबाद के साथ- साथ पूरे बिहार का विकास संभव हो जाएगा. बता दें किसांसद अरुण कुमारजिले के ओएना गांव में सिरह मंदिर भगवान का दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंनेमंदिर में मत्था टेका और लोकसभा चुनाव में अपने जीत के लिए दूआएं मांगी.