ETV Bharat / state

जहानाबाद कुश्ती में हमला: हार से बौखलाए ग्रामीणों ने चाकू घोंपकर किया घायल

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 9:20 PM IST

जहानाबाद गोवर्धन पूजा के कुश्ती प्रतियोगिता में चाकूबाजी (Knife in wrestling competition) की घटना हुई. कुश्ती में पहलवान को हारते देख मकपा गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विजयी पहलवान दौलतपुर के संदीप कुमार पर चाकू से वार कर दिया. घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

घायल
घायल

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गोवर्धन पूजा के कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Competition in Jehanabad)में जमकर चाकूबाजू की घटना हुई. कुश्ती में पहलवान को हारते देख मकपा गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विजयी पहलवान दौलतपुर के संदीप कुमार पर चाकू से वार कर दिया. जहानाबाद जिले की मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकपा गांव में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भाग लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल

युवक को बचाने वाले को भी चाकू से किया घायल : दौलतपुर के संदीप कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मकपा गांव के एक युवक कुश्ती लड़ने के लिए आया, लेकिन दौलतपुर गांव निवासी ने मकपा गांव के युवक को कुश्ती में हरा दिया. जैसे ही मकपा गांव के युवक को कुश्ती प्रतियोगिता में हार मिली तो गांव के लोग आक्रोशित हो गए और दौलतपुर के निवासी संदीप कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को बचाने आए उदय यादव को भी उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से दोनों युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए संदीप कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

मारपीट की घटना के बाद भागने लगे लोग : घायल व्यक्ति के परिजन का कहना है कि इसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया है. जिसके कारण कई जगह शरीर पर गंभीर चोट लगी है. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जैसे ही मारपीट की घटना शुरू हुई कुश्ती प्रतियोगिता देखने आए सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.

"कुश्ती प्रतियोगिता में आक्रोशित ग्रामीणों ने चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. शरीर से काफी खून निकलने से घायल की हालत गंभीर है. अस्पताल में दो लोगों का इलाज चल रहा है." -विकास कुमार, घायल के परिजन

ये भी पढ़ें : लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गोवर्धन पूजा के कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Competition in Jehanabad)में जमकर चाकूबाजू की घटना हुई. कुश्ती में पहलवान को हारते देख मकपा गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विजयी पहलवान दौलतपुर के संदीप कुमार पर चाकू से वार कर दिया. जहानाबाद जिले की मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकपा गांव में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भाग लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल

युवक को बचाने वाले को भी चाकू से किया घायल : दौलतपुर के संदीप कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मकपा गांव के एक युवक कुश्ती लड़ने के लिए आया, लेकिन दौलतपुर गांव निवासी ने मकपा गांव के युवक को कुश्ती में हरा दिया. जैसे ही मकपा गांव के युवक को कुश्ती प्रतियोगिता में हार मिली तो गांव के लोग आक्रोशित हो गए और दौलतपुर के निवासी संदीप कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को बचाने आए उदय यादव को भी उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से दोनों युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए संदीप कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

मारपीट की घटना के बाद भागने लगे लोग : घायल व्यक्ति के परिजन का कहना है कि इसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया है. जिसके कारण कई जगह शरीर पर गंभीर चोट लगी है. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जैसे ही मारपीट की घटना शुरू हुई कुश्ती प्रतियोगिता देखने आए सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.

"कुश्ती प्रतियोगिता में आक्रोशित ग्रामीणों ने चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. शरीर से काफी खून निकलने से घायल की हालत गंभीर है. अस्पताल में दो लोगों का इलाज चल रहा है." -विकास कुमार, घायल के परिजन

ये भी पढ़ें : लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.