जहानाबाद: श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से चलकर 152 प्रवासी मजदूरों को लेकर जहानाबाद स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करके उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. जहां पर सभी मजदूर 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे. जिला प्रशासन की ओर से स्टेशन पर सभी मजदूरों के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
अपने गृह जनपद पहुंचे 150 प्रवासी मजदूर
कोरोना वायरस की मार झेल रहे मजदूरों की मदद के लिए सरकार की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है. लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को स्पेशल ट्रेनों से लगातार उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में रविवार को कर्मनाशा स्टेशन से 150 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जहानाबाद स्टेशन पहुंची. जहां पर सभी मजदूरों और उनके परिवारों की स्क्रीनिंग कर उनका नाम रजिस्ट्रेशन करवाकर क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है.
स्टेशन पर मजिस्ट्रेट और डॉक्टर पुलिस बल की तैनाती
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से स्टेशन पर जितने भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनके लिए मजिस्ट्रेट और डॉक्टर पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन की ओर से सभी मजदूरों को बस से मुख्यालय के क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है. अनुमंडल अधिकारी ने निवेदिता कुमारी ने बताया कि रविवार को 152 प्रवासी मजदूर और उनके परिवार जहानाबाद पहुंचे हैं. स्टेशन पर उनके लिए नाश्ता और पानी की व्यवस्था की गई थी.