जमुई: बिहार के जमुई में तीन बच्चों की मां से अश्लील हरकत करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसे बिजली के पोल में बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को तीन बच्चे की मां और अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर एक प्रेमी युवकगांव पहुंचा था. जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा. उसी दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर कूट दिया.
ये भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट का ई रिक्शा और रुपये बरामद
पोल में बांधकर पीटा: ग्रामीणों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ. गुस्साए लोगों ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नवडीहा प्राथमिक विद्यालय के समीप पोल में रस्सी से बांध दिया. फिर आक्रोशित लोगों ने दमभर पीटा. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को भी काफी देर तक बंधक बनाए रखा. युवक को पोल में बांधकर पीटाई की खबर मिलते ही लोगों के भीड़ जुट गई. लोगों की पिटाई से युवक घायल हो गया. इसके बाद भी लोगों ने पीटना बंद नहीं किया.
युवक का स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज : घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान मौके पर पहुंचे. पीटाई कर रहे लोगों को समझाबुझा कर हटवाया. इसके बाद पुलिस बंधक बने युवक और युवती को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.