जमुई: बिहार के जमुई में रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद किया गया (Dead Body Of Youth Recovered In Jamui) है. किऊल-झाझा रेलखंड पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक शौच के लिए आया. जिसके बाद किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. शव की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को बरामद किया. सूचना मिलने के बाद मलयपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रेलवे लाइन पर शव बरामद: दरअसल यह मामला जिले के देवाचक हॉल्ट का है. जहां रेलवे पोल संख्या 395 के पास क्षत-विक्षत अवस्था में लाश की सूचना जीआरपी को दिया गया. जिसके बाद जीआरपी ने इसकी सूचना मलयपुर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी रोहित कुमार (पिता हरिकिशोर यादव) के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. रविवार की सुबह जागने के बाद शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे चला गया था. इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत