जमुईः बिहार के जमुई में डायरिया से महिला की मौत की घटना सामने आयी है. घटना दिले के बरहट प्रखंड की बतायी जा रही है. डायरिया से पीड़ित करीब 8 लोग अस्पताल में भर्ती है, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. मृतका की पहचान एमपी देवी (55), पति राधे मांझी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः जमुई में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के 5 लोग बीमार.. बच्चे की मौत
8 मरीज अस्पताल में भर्तीः मलयपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में अखिलेश कुमार(3), मथनी देवी (56), बीरू मांझी (35), जानवी कुमारी(3), आशिक कुमार (8), आशा देवी(22), जमुना मांझी (26) और जूलिया देवी(42) का इलाज चल रहा है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक महिला की मौत डायरिया से हो गई है.
"डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग बरहट को दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम देवाचक मुसहरी पहुंचकर डायरिया से ग्रसित मरीज को एंबुलेस से इलाज के लिए मलयपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में ले गए हैं, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है." -देवेंद्र कुमार यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि
कैंप कर रही मेडिकल टीमः इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि देवाचक मुसहरी में एक महिला की डायरिया से मौत होने की खबर मिली है. सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कैंप कर रही है. फिलहाल मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है. डॉक्टर ने मोहल्ले वासियों से अपील की है कि गर्म खाना खाए, पानी को उबालकर. अपने अगल-बगल सफाई रखें.
"जानकारी मिली है कि एक महिला की मौत डायरिया होने से हुई है. मेडिकल टीम को जांच के लिए भेजा गया है. अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं." -डॉक्टर सुशील कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी