जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में बीते मंगलवार की देर रात घर में घुसकर अज्ञात अपराधी ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा रात के लगभग 3:00 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. (Woman attacked with weapon in Jamui )
पढ़ें- बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
जमुई में हथियार से महिला पर हमला: घायल महिला की पहचान बल्लोपुर गांव निवासी दिनेश शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी इंदू देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला के पति दिनेश शर्मा ने बताया कि वह जमुई नगरपरिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला में अपना फर्निचर का दुकान चलाता है. मंगलवार की देर रात लगभग 9-10 बजे के बीच अपने घर पहुंचा और घर के छत स्थित कमरे में पत्नी इंदू देवी और अपने दो बच्चों के साथ सोने चला गया. देर रात बच्ची ने मुझे उठाया. बच्ची ने जगाकर बताया कि मम्मी के सिर से खून निकल रहा है. मैं घबरा गया और देखा कि इंदू बुरी तरह से जख्मी है. तभी मैंने देखा कि एक शख्स छत से भाग रहा है.
गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर: घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि दिनेश शर्मा ने गांव में किसी के भी साथ दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने कहा कि जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.