जमुई: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल होगी. जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने मतगणना पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष टीम का गठन किया है.
जिले के केकेएम कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाया गया है. इस रुम में सभी ईवीएम रखे गये हैं. आयोग ने इसकी निगरानी के लिए सीआईएसफ की टीम को तैनात किया है. जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
गौरतलब है कि 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है. इसलिए आयोग ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. सभी मतगना केन्द्रों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. साथ ही कैमरे से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.