ETV Bharat / state

जमुई: ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, प्रशासन पर अवैध वोटिंग का लगाया आरोप - EVM

जमुई में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे.

ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 9:07 PM IST

जमुई: जिले में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन गांव वाले रोड नहीं तो वोट नहीं नारे पर अड़े रहे. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध मतदान कराया.

जिले में स्थित तरी दाविल गांव और करमा गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. गांव में रोड और पानी के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गांव वालों को समझाने का कोशिश भी किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

वोट बहिष्कार मामले पर जानकारी देते हुए

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ और मुखिया के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामीणों को बूथ से भगा दिया. दूसरे गांव के लोगों को बुला कर अवैध वोट किया गया. मतदान केंद्र पर उन लोगों की आपस में ही झड़प हो गई. इसके बाद ईवीएम मशीन को तोड़ दिया. प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है.

जमुई: जिले में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन गांव वाले रोड नहीं तो वोट नहीं नारे पर अड़े रहे. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध मतदान कराया.

जिले में स्थित तरी दाविल गांव और करमा गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. गांव में रोड और पानी के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गांव वालों को समझाने का कोशिश भी किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

वोट बहिष्कार मामले पर जानकारी देते हुए

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ और मुखिया के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामीणों को बूथ से भगा दिया. दूसरे गांव के लोगों को बुला कर अवैध वोट किया गया. मतदान केंद्र पर उन लोगों की आपस में ही झड़प हो गई. इसके बाद ईवीएम मशीन को तोड़ दिया. प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है.

Intro:जमुई जिले में आधा दर्जन बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया ग्रामीणों ने कहीं प्रशासन से झड़प कहीं ईवीएम और वोटिंग मशीन तोड़ा


Body:जमुई मामला तरी दाविल गांव के मतदान केंद्र 232 का ईवीएम और वोटिंग मशीन तोड़ा गया

जमुई आज प्रथम चरण में मतदान के दौरान लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया ग्रामीणों के अनुसार कोई भी जन प्रतिनिधि गांव में नहीं आए विकास का कोई कार्य नहीं हुआ यहां तक की आजादी के बाद से अबतक उक्त स्थानों पर सड़क भी नहीं बन पाया ग्रामीणों ने श्रमदान कर जैसे तैसे कच्ची सड़के बनाई

आज सुबह मतदान शुरू होने पर सबसे पहले तरी दाविल गांव के मतदान केंद्र 232 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया ग्रामीणों का नारा था " वोट नहीं तो रोड नहीं " इसके बाद करमा गांव के मतदान केंद्र 129 और 130 पर भी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया पानी की समस्या को लेकर इसी प्रकार मतदान केंद्र 275 पर भी रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया

कहीं जिलाधिकारी के द्वारा तो कहीं वीडियो के द्वारा ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे वोट का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों की झड़प भी हुई

तरी दाविल के महिला पुरूष मतदाता ग्रामीणों का आरोप है जब हमलोगों ने वोट का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया तो वीडियो और मुखिया के नेतृत्व में पुलिस बल बूथ पर से खदेड़कर ग्रामीणों को भगा दिया दुसरे टोले से कुछ पासी समाज के वोटरों को लाकर लगभग 100 मतदान कराया पासी लोग नशे में थे किसी बात पर मतदान केंद्र पर उन लोगों की आपस में झड़प हो गई और ईवीएम तथा वोटिंग मशीन तोड़ दिया आनन फानन में अधिकारी टुटे मशीन को लेकर चले गए

ईटीवी ने जब मतदान केंद्र का मुआयना किया तो वहां अभी भी फटा हुआ पर्ची और ईवीएम का टुकड़ा मौजूद है लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है

वाइट ----- इंकार करता बीडीओ
वाइट --- ग्रामीण महिला मतदाता
वाइट ----- ग्रामीण पुरूष मतदाता
पीटूसी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई मतदान बहिष्कार के बाद ईवीएम वोटिंग मशीन तोड़ने की धटना पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं मामले की लीपापोती में लगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.