जमुईः बीजेपी नेता और झाझा विधायक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित अति पिछड़ा और आदिवासी इलाके के सैंकड़ों ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद डीएम से मिलकर आवेदन दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई.
नहीं मिला प्रधानमंत्री योजना आवास
पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध तरीके से राशि वसूली गई, लेकिन आवास नहीं मिला. झाझा थाना अंतर्गत ' बाराकोला पंचायत ' के पचकठिया, टिटही और चकला समेत अन्य नक्सल प्रभावित पिछड़ा और आदिवासी गांवों के सैंकड़ों लोगों को अधिकारियों ने धोखा दिया है.
10 से 45 हजार तक वसूली गई राशि
जिससे नाराज महिला और पुरूषों ने झाझा विधायक भाजपा नेता रविंद्र यादव के नेतृत्व में जमुई समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषी घूसखोर आवास सहायक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि और बीडीओ पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार से कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए ग्राम पंचायत बाराकोला के आवास सहायक और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि श्याम सिंह और उनके बिचौलियों ने हर लाभुकों से 10 से 45 हजार तक राशि वसूली है.
'नहीं बख्शे जाएंगे घूसखोर लोग'
पूरे मामले पर झाझा विधायक भाजपा नेता रविन्द्र यादव ने कहा कि जिसने भी 'गरीब गुरबा' का पैसा खाया है, उनलोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई की जाऐगी. इस मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से 10 से 45 हजार तक घूस लिया गया है. उन्होंने कहा कि बीडीओ से लेकर वार्ड मेम्बर तक ने लूट की है. वहीं, जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पीड़ितों का स्टेटमेंट ऑन रिकॉर्ड लिया गया है. दोषी पर सख्त से सख्त कारवाई की जाऐगी.