ETV Bharat / state

'जल जीवन हरियाली' अभियान के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान, आहर और पईन का हुआ जीर्णोद्धार

नई पीढ़ी को बचाने के लिए पानी को बचाना जरूरी है. आहर-पईन धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. वाटर लेवल नीचे जा रहा है. पानी नहीं रहेगा तो धरती खत्म हो जाएगी. पर्यावरण असंतुलन से धरती सर्वनाश की ओर जा रहा है. इसलिए जल को संरक्षित करना अनिवार्य है.

jamui
आहार और पईन का हुआ जीर्णोद्धार
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:56 PM IST

जमुई: जल संचय एवं 'जल जीवन हरियाली' की दिशा में आहर पईन बचाओ अभियान के सहयोग से जमुई जिला में खादीग्राम के आस पास ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर आहर पईन बनाने एवं उसके जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें...जमीन पर पौधारोपण, कागजों में सिंचाई, सूखते पौधों से उठ रहे सवाल

दो आहर का निर्माण
इस कार्य को आचार्य राममूर्ति की सुपुत्री श्रीमती उषा बहन एवं सर्व सेवा संघ के प्रतिनिधि संजीव कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में दो आहर का निर्माण कजियाजोर में एवं एक पईन की सफाई खिरिया गांव में किया गया.

ये भी पढ़ें...कैमूरः 'जल जीवन हरियाली' की थीम पर बना 109वां बिहार दिवस

श्रमदानियों के बीच राहत सामग्री का वितरण
जानकारी के अनुसार आहर पईन बचाओ अभियान के संयोजक एवं सर्व सेवा संघ श्रमभारती खादीग्राम के उपाध्यक्ष एम० पी० सिन्हा अब तक बारह सौ से ज्यादा आहर पईन का कार्य करवा चुके हैं. कोरोना काल में श्रमदान रोजगार के साधन के रूप में भी देखा जा रहा है. श्रमदानियों को सूखा राहत सामग्री का भी वितरण कार्यक्रम किया गया.

जमुई: जल संचय एवं 'जल जीवन हरियाली' की दिशा में आहर पईन बचाओ अभियान के सहयोग से जमुई जिला में खादीग्राम के आस पास ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर आहर पईन बनाने एवं उसके जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें...जमीन पर पौधारोपण, कागजों में सिंचाई, सूखते पौधों से उठ रहे सवाल

दो आहर का निर्माण
इस कार्य को आचार्य राममूर्ति की सुपुत्री श्रीमती उषा बहन एवं सर्व सेवा संघ के प्रतिनिधि संजीव कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में दो आहर का निर्माण कजियाजोर में एवं एक पईन की सफाई खिरिया गांव में किया गया.

ये भी पढ़ें...कैमूरः 'जल जीवन हरियाली' की थीम पर बना 109वां बिहार दिवस

श्रमदानियों के बीच राहत सामग्री का वितरण
जानकारी के अनुसार आहर पईन बचाओ अभियान के संयोजक एवं सर्व सेवा संघ श्रमभारती खादीग्राम के उपाध्यक्ष एम० पी० सिन्हा अब तक बारह सौ से ज्यादा आहर पईन का कार्य करवा चुके हैं. कोरोना काल में श्रमदान रोजगार के साधन के रूप में भी देखा जा रहा है. श्रमदानियों को सूखा राहत सामग्री का भी वितरण कार्यक्रम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.