जमुईः सीएम नीतीश कुमार के दलितों के मर्डर होने पर नौकरी देने के प्रावधान पर आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के समय दलित कार्ड खेल रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिर वो महादलितों को मारने पर क्यों उतारू हैं.
'समाज की मिट्टी होगी पलीद'
विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों को उत्साह दे रहे हैं कि मर्डर होने के बाद नौकरी देंगे. वो समाज की मिट्टी पलीद करना चाहते हैं. समाज की उत्पत्ति और उसके विकास को मौत के गाल में उतारना चाहते है. महादलित को क्यों मारने पर उतारू हैं. ऐसे में तो कोई भी बाल बच्चा अपने पिता को मार देगा फिर नौकरी मांगेगा.
ऐसा कोई नियम है कि जिस परिवार में मर्डर हो जाएगा, उसको नौकरी दी जाऐगी. नीतीश कुमार इस प्रकार का दुर्गंध बिहार में और देश में क्यों फैलाना चाहते हैं. जातिप्रथा को बांटना चाहते हैं. हजारों साल पहले की मनुवादी व्यवस्था को फिर से कायम करना चाहते हैं.
'बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है'
एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. एक तो कोरोना संकट उपर से बाढ़ का प्रकोप और अब फिर से मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का प्रकोप. कहां गई सरकार की घोषणाएं. स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की बात की, अच्छे अस्पताल बनाने की बात की. जमुई में घंटो अस्पताल में बेड पर प्रसूता पड़ी रहती है, दर्द से कराहती है. डॉ. नहीं मिलते हैं और बिना इलाज मौत हो जाती है. इन सबका हिसाब कौन देगा.