जमुई: बिहार के जमुई में दिन के उजाले में पुलिस ट्रक चालकों से अवैध वसूली (Police Illegal Recovery Video Goes Viral) करती है. जिले में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस के जवान ट्रक चालकों से रुपये वसूलते देखे जा रहे हैं. सोशल मीडियो पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का ये वीडियो जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: रोहतास में अवैध बालू खिलाफ प्रशासन का मेगा ड्राइव, गैमन पुल के बीचों-बीच बालू गिराकर भागे माफिया
अवैध वसूली का वीडियो वायरल: ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गांव स्थित आकाशगंगा और कामधेनु लाइन होटल के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में ओवरलोड बालू लदे ट्रक से वसूली करते थाना के प्राइवेट वाहन चालक और पुलिस कर्मी कैद हो गये. पुलिस के इस कारनामे का ये वीडियो कोई वाहन चालक ने बना लिया और वायरल कर दिया. अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी कई बार वीडियो हो चुका है वायरल: गिद्धौर थाने की पुलिस द्वारा ओवरलोड बालू लदे ट्रक से अवैध कलेक्शन का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. इसके बावजूद जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिले में अवैध वसूली में शामिल प्राइवेट ड्राइवर सहित लापरवाह पुलिस कर्मी अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैमरे में कैद हुए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि की गिद्धौर थाना की गस्ती गाड़ी में मौजूद पदाधिकारी अपने सामने में प्राइवेट चालक से किस तरह ओवरलोड बालू ट्रक को रोककर उससे वसूली कर रहे हैं.
प्रशासन मौन: बताया जाता है कि हर रोज हो रहे इस अवैध वसूली का फायदा शराब तस्कर भी उठा रहे हैं. इससे पहले भी कई बार अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो चुका है. इसमें 29 दिसबर 2021 को गिद्धौर थाना गेट के समीप, 12 जनवरी 2022 को गिद्धौर-कोल्हुआ-जमुई बायपास सड़क पर, 15 अप्रैल 2022 को गिद्धौर-रतनपुर चौक पर बने बैरिकेटिंग के समीप, 17 अप्रैल 2022 को गिद्धौर बाजार के रोड नंबर तीन स्थित गिद्धौर पीएचसी के समीप और 28 अप्रैल 2022 को दूसरी बार गिद्धौर-रतनपुर चौक पर लगे बैरिकेटिंग के समीप पुलिस को अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो चुका है.
नोट- इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP