जमुईः जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र और खैरा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल घटना में घायल लोगों का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में चल रहा है.
सड़क हादसे में 2 की मौत
पहली घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय मार्ग की है. जहां सिमुर्तल्ला के शिव बालक सिनेमा हॉल के पास तेज रफ्तार से जा रही खाली ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बंजारे पिता पन्नालाल जो राजस्थान के कोटला गांव का रहने वाला है. सिकंदरा में भाड़े के मकान में रहकर फेरी का काम करता था.
स्कार्पियों ने मारी बाइक को टक्कर
दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबौदर की है. जहां सिझौड़ी गांव के रौशन कुमार और प्रदीप कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहीं स्कार्पियों ने बाइक को टक्माकर मार दी. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है.