ETV Bharat / state

जमुईः अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 4:56 PM IST

खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबौदर के सिझौड़ी गांव के रौशन कुमार और प्रदीप कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहीं स्कार्पियों ने बाइक को टक्कर मार दी.

4 गंभीर रूर से घायल

जमुईः जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र और खैरा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल घटना में घायल लोगों का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में चल रहा है.

सड़क हादसे में 2 की मौत
पहली घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय मार्ग की है. जहां सिमुर्तल्ला के शिव बालक सिनेमा हॉल के पास तेज रफ्तार से जा रही खाली ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बंजारे पिता पन्नालाल जो राजस्थान के कोटला गांव का रहने वाला है. सिकंदरा में भाड़े के मकान में रहकर फेरी का काम करता था.

अलग-अलग सड़क हादसे में दो फेरीवालों की मौत

स्कार्पियों ने मारी बाइक को टक्कर
दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबौदर की है. जहां सिझौड़ी गांव के रौशन कुमार और प्रदीप कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहीं स्कार्पियों ने बाइक को टक्माकर मार दी. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है.

जमुईः जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र और खैरा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल घटना में घायल लोगों का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में चल रहा है.

सड़क हादसे में 2 की मौत
पहली घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय मार्ग की है. जहां सिमुर्तल्ला के शिव बालक सिनेमा हॉल के पास तेज रफ्तार से जा रही खाली ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बंजारे पिता पन्नालाल जो राजस्थान के कोटला गांव का रहने वाला है. सिकंदरा में भाड़े के मकान में रहकर फेरी का काम करता था.

अलग-अलग सड़क हादसे में दो फेरीवालों की मौत

स्कार्पियों ने मारी बाइक को टक्कर
दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबौदर की है. जहां सिझौड़ी गांव के रौशन कुमार और प्रदीप कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहीं स्कार्पियों ने बाइक को टक्माकर मार दी. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है.

Intro:जमुई " सिकंदरा लखीसराय मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा दो की मौके पर मौत दो अन्य धायल को अस्पताल पहुंचाया गया Body:जमुई " सिकंदरा लखीसराय मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा दो की मौके पर मौत दो अन्य धायल को अस्पताल पहुंचाया गया "

जमुई सड़क दुर्घटना का रविवार जमुई के सिंकदरा और खैरा थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौके पर हुई मौत चार गंभीर रुप से धायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां धायल का इलाज किया जा रहा है

पहली धटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय मार्ग पर सिमुर्तल्ला के शिव बालक सिनेमा हॉल के पास का जहां तेज रफ्तार खाली ट्रक जो लखीसराय के तरफ जा रही थी सड़क किनारे खड़े चार लोगों को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से धायल हो गए

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बंजारे पिता पन्नालाल जो राजस्थान के कोटला गांव का रहने वाला है सिकंदरा में भाड़े के मकान में रहकर फेरी का काम करता था अभी फेरी के लिए धर से निकला था साथ मेऔ सिकंदरा के सिमरतल्ला का रहने वाला प्रदीप तांती भी खड़ा था इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई

साथ ही थोड़ी दुरी शैतान सिंह मध्यप्रदेश फेरीवाला और सिमुर्तल्ला सिकंदरा का मंगल कुमार भी खड़ा था जिसे ट्रक ने मारी ठोकर ये दोनों गंभीर रुप से धायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है

ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है

दुसरी धटना खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबौदर की जहां सिझौड़ी गांव के रौशन कुमार और प्रदीप कुमार वाइक से सोनो जा रहा था रास्ते में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दी दोनों गंभीर रूप से धायल जमुई सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेसतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा रहा है

राजेश जमुईConclusion:जमुई " सड़क दुर्घटनाओं का रविवार दो अलग सड़क दुर्घटना में दो फेरीवाले की मौत चार गंभीर रूप से धायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.