ETV Bharat / state

जमुई: जिले से 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, साल 2003 से ही चल रहे थे फरार - आतंक का पर्याय

जमुई जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम बनाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों पर जमुई टाउन थाने में लगभग आधा दर्जन से भी अधीक संगीन मामले दर्ज है.

जमुई से दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:46 PM IST

जमुई: जिले से दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया. आतंक का पर्याय बन चुके इन अपराधियों को पुलिस साल 2003 से ही खोज रही थी. गिरफ्तार बमबम सिंह और गंगा सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनपर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भी भेजा था.

जमुई से दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस मामले पर जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह का कहना है कि जिला पुलिस कप्तान जे.रेड्डी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम बनाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अचानक छापा मारकर सदर थाना क्षेत्र के खैरमा के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर जमुई टाउन थाने में लगभग आधा दर्जन से भी अधीक संगीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधी साल 2003 से ही फरार थे.

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

जातीय संघर्ष और आपसी गैंगवार पर लगेगा लगाम
बताया जाता है कि इन दोनों कुख्यातों की गिरफ्तारी से सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में सालों से चला आ रहा जातीय संघर्ष और आपसी गैंगवार की धटनाओं पर लगाम लगेगा. पुलिस का कहना है कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण क्षेत्र अशांत था. लेकिन अब इन दोनों गुटों के लगभग सभी मुख्य सरगना सलाखों के पीछे है.

16 सालों के बाद आया कानून के शिकंजे 'बमबम'
जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी बमबम सिंह और गंगा सिंह मार्च 2003 में हत्या की एक वारदात को अंजाम देने के बाद से पुलिस के रडार पर था. गिरफ्तार अपराधियों ने काकन गांव और आसपास के गावों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में कई हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. इनके भय से भयभीत होकर लोग पलायन को मजबूर थे.

रामपुकार सिंह, डीएसपी
रामपुकार सिंह, डीएसपी

'वीरप्पन' और 'बमबम' गुट में होता था संधर्ष
ग्रामीणों का कहना है कि दो आपराधिक गुटों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई को इलाके के लोगों को भुगतना पड़ता था. एक गुट का नेतृत्व जहां 'बमबम' और उसके साथी गंगा सिंह कर रहे थे. वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व 'वीरप्पन' कर रहा था. वीरप्पन पहले से सलाखों के पीछे है. जबकि, 'बमबम' और उसके साथी जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

जमुई: जिले से दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया. आतंक का पर्याय बन चुके इन अपराधियों को पुलिस साल 2003 से ही खोज रही थी. गिरफ्तार बमबम सिंह और गंगा सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनपर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भी भेजा था.

जमुई से दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस मामले पर जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह का कहना है कि जिला पुलिस कप्तान जे.रेड्डी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम बनाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अचानक छापा मारकर सदर थाना क्षेत्र के खैरमा के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर जमुई टाउन थाने में लगभग आधा दर्जन से भी अधीक संगीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधी साल 2003 से ही फरार थे.

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

जातीय संघर्ष और आपसी गैंगवार पर लगेगा लगाम
बताया जाता है कि इन दोनों कुख्यातों की गिरफ्तारी से सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में सालों से चला आ रहा जातीय संघर्ष और आपसी गैंगवार की धटनाओं पर लगाम लगेगा. पुलिस का कहना है कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण क्षेत्र अशांत था. लेकिन अब इन दोनों गुटों के लगभग सभी मुख्य सरगना सलाखों के पीछे है.

16 सालों के बाद आया कानून के शिकंजे 'बमबम'
जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी बमबम सिंह और गंगा सिंह मार्च 2003 में हत्या की एक वारदात को अंजाम देने के बाद से पुलिस के रडार पर था. गिरफ्तार अपराधियों ने काकन गांव और आसपास के गावों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में कई हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. इनके भय से भयभीत होकर लोग पलायन को मजबूर थे.

रामपुकार सिंह, डीएसपी
रामपुकार सिंह, डीएसपी

'वीरप्पन' और 'बमबम' गुट में होता था संधर्ष
ग्रामीणों का कहना है कि दो आपराधिक गुटों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई को इलाके के लोगों को भुगतना पड़ता था. एक गुट का नेतृत्व जहां 'बमबम' और उसके साथी गंगा सिंह कर रहे थे. वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व 'वीरप्पन' कर रहा था. वीरप्पन पहले से सलाखों के पीछे है. जबकि, 'बमबम' और उसके साथी जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

Intro:जमुई " दो कुख्यात अपराधी को पुलिस की विषेश टीम ने दबोचा 2003 से ही इलाके में दहशत बना हुआ था 50, 000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृत के लिए लिखा गया था सरकार को "

जमुई एसपी द्वारा गठित विषेश पुलिस की टीम ने दो कुख्यात अपराधी बमबम सिंह और गंगा सिंह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह के अनुसार बमबम सिंह जिसपर आधा दर्जन से अधिक मामले जमुई टाउन थाने में दर्ज है 2003 से ही फरार चल रहा था एकबार भी पुलिस के पकड़ में नहीं आया था इसपर 50,000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृति के लिए सरकार को लिखा गया था


Body:जमुई " दो कुख्यात अपराधी को पुलिस की विषेश टीम ने दबोचा 2003 से ही इलाके में दहशत बना हुआ था 50, 000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृत के लिए लिखा गया था सरकार को "

जमुई एसपी द्वारा गठित विषेश पुलिस की टीम ने दो कुख्यात अपराधी बमबम सिंह और गंगा सिंह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह के अनुसार बमबम सिंह जिसपर आधा दर्जन से अधिक मामले जमुई टाउन थाने में दर्ज है 2003 से ही फरार चल रहा था एकबार भी पुलिस के पकड़ में नहीं आया था इसपर 50,000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृति के लिए सरकार को लिखा गया था

जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव और आसपास बर्चस्व की लड़ाई और गैंगवार में कई हत्या की धटनाओं को अंजाम दिया अपराधियों ने स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी ग्रामीण भयभीत हो उठे थे लोगों का काम रोजगार छुटने के कारण ग्रामीण पलायन करने लगे थे

दो अपराधी गुटों एक गुट का नेतृत्व वीरप्पन कर रहा था जबकि दुसरें गुट का नेतृत्व बमबम सिंह और उसका साथी गंगा सिंह कर रहा था दोनों गुटों के बर्चस्व की लड़ाई और गैंगवार में कई हत्याएं हुई वीरप्पन तो इस समय जेल में है लेकिन बमबम 2003 से फरार था और कई हत्या की धटनाओं को अंजाम दे चुका पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था पुलिस इसपर इनाम की धोषणा स्वीकृति के लिए सरकार को लिख चुकी थी

जमुई एसपी जे रेड्डी के निर्देश पर एक विषेश पुलिस टीम का गठन किया पुलिस लगातार इन अपराधियों के टोह में थी तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा पूल के पास से गिरफ्तार कर लिया दोनों गिरफ्तार काकन गांव का रहने वाला है दोनों पर हाल के दिनों में हुए गोरेलाल महतो और चंदन हत्याकांड सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बमबम सिंह पर जमुई टाउन थाने में सात मामले और दुसरा गिरफ्तार गंगा सिंह पर चार मामले दर्ज है

वाइट --------जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह

राजेश जमुईConclusion:जमुई " दो कुख्यात अपराधी को पुलिस की विषेश टीम ने दबोचा 2003 से ही इलाके में दहशत बना हुआ था 50, 000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृत के लिए लिखा गया था सरकार को "

जमुई एसपी द्वारा गठित विषेश पुलिस की टीम ने दो कुख्यात अपराधी बमबम सिंह और गंगा सिंह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह के अनुसार बमबम सिंह जिसपर आधा दर्जन से अधिक मामले जमुई टाउन थाने में दर्ज है 2003 से ही फरार चल रहा था एकबार भी पुलिस के पकड़ में नहीं आया था इसपर 50,000 के इनाम की धोषणा की स्वीकृति के लिए सरकार को लिखा गया था

जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव और आसपास बर्चस्व की लड़ाई और गैंगवार में कई हत्या की धटनाओं को अंजाम दिया अपराधियों ने स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी ग्रामीण भयभीत हो उठे थे लोगों का काम रोजगार छुटने के कारण ग्रामीण पलायन करने लगे थे

दो अपराधी गुटों एक गुट का नेतृत्व वीरप्पन कर रहा था जबकि दुसरें गुट का नेतृत्व बमबम सिंह और उसका साथी गंगा सिंह कर रहा था दोनों गुटों के बर्चस्व की लड़ाई और गैंगवार में कई हत्याएं हुई वीरप्पन तो इस समय जेल में है लेकिन बमबम 2003 से फरार था और कई हत्या की धटनाओं को अंजाम दे चुका पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था पुलिस इसपर इनाम की धोषणा स्वीकृति के लिए सरकार को लिख चुकी थी

जमुई एसपी जे रेड्डी के निर्देश पर एक विषेश पुलिस टीम का गठन किया पुलिस लगातार इन अपराधियों के टोह में थी तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमा पूल के पास से गिरफ्तार कर लिया दोनों गिरफ्तार काकन गांव का रहने वाला है दोनों पर हाल के दिनों में हुए गोरेलाल महतो और चंदन हत्याकांड सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बमबम सिंह पर जमुई टाउन थाने में सात मामले और दुसरा गिरफ्तार गंगा सिंह पर चार मामले दर्ज है

वाइट --------जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह

राजेश जमुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.