ETV Bharat / state

जमुई में सड़का हादसा: पेड़ से टकरायी सुधा दूध की गाड़ी, चालक समेत दो लोगों की मौत - Death in Maina Chatar village of Aliganj block

जमुई में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत ( two killed in road accident in Jamui) हो गई है. अज्ञात वाहन ने सुझा दूध के वाहन को टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई. मौके पर ही ड्राइवर ने दम तोड़ दिया जबिक खलासी की अस्पताल में मौत हो गई है.

two killed in road accident in Jamui
two killed in road accident in Jamui
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:56 PM IST

जमुई: जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग (accident in Jamui Lakhisarai Main Road) के मनियड्डा जेल के समीप तेज रफ्तार सुधा दूध की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में गाड़ी चालक और उप चालक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि, अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मैना चातर गांव (Death in Maina Chatar village of Aliganj block) निवासी विजय सिंह का पुत्र नटवर कुमार सिंह कई सालों तक सुधा का वाहन चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीते 2 सालों से गुजरात के सूरत में रहकर मजदूरी करता था.

पढ़ें - छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस

बीते 15 दिन पहले ही वह अपने गांव आया हुआ था और वह बेरोजगार होने के कारण एक बार फिर 15 दिनों से सुधा की गाड़ी लखीसराय से जमुई चला रहा था. अपने सहयोगी बिहारी कुमार के साथ गुरुवार की सुबह दूध की खेप लेकर युवक जमुई आया था. और व्यापारियों को दूध देकर जब वह वापस लखीसराय लौट रहा था, तभी जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के मनियड्डा जेल के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी और उसका वाहन सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकरा गया.

पढ़ें - अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

इस घटना में चालक नटवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में चालक बिहारी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बिहारी कुमार गाड़ी में ही फंस गए थे. सनकुरहा निवासी अनुज सिंह और सदर थाने के अवर निरीक्षक संजय सिंह के द्वारा वाहन में फंसे घायल को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


जमुई: जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग (accident in Jamui Lakhisarai Main Road) के मनियड्डा जेल के समीप तेज रफ्तार सुधा दूध की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में गाड़ी चालक और उप चालक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि, अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मैना चातर गांव (Death in Maina Chatar village of Aliganj block) निवासी विजय सिंह का पुत्र नटवर कुमार सिंह कई सालों तक सुधा का वाहन चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीते 2 सालों से गुजरात के सूरत में रहकर मजदूरी करता था.

पढ़ें - छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस

बीते 15 दिन पहले ही वह अपने गांव आया हुआ था और वह बेरोजगार होने के कारण एक बार फिर 15 दिनों से सुधा की गाड़ी लखीसराय से जमुई चला रहा था. अपने सहयोगी बिहारी कुमार के साथ गुरुवार की सुबह दूध की खेप लेकर युवक जमुई आया था. और व्यापारियों को दूध देकर जब वह वापस लखीसराय लौट रहा था, तभी जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के मनियड्डा जेल के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी और उसका वाहन सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकरा गया.

पढ़ें - अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

इस घटना में चालक नटवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में चालक बिहारी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बिहारी कुमार गाड़ी में ही फंस गए थे. सनकुरहा निवासी अनुज सिंह और सदर थाने के अवर निरीक्षक संजय सिंह के द्वारा वाहन में फंसे घायल को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.